किसी के कहने से
पोर्न स्टार नहीं हो जाऊंगी
Entertainment
'जग घूमेया थारे जैसा ना कोई' जैसे गाने
गाकर फेमस हुई सिंगर नेहा भसीन ने अपने
बोल्ड फैशन सेंस पर बिंदास बयान दिया।
नेहा भसीन ने कहा- ‘किसी के कहने से
मैं पोर्न स्टार नहीं बन जाती, मैं नेहा भसीन ही रहूंगी।
जो लोग मुझ पर कमेंट कर रहे हैं उनसे ज्याद
इज्जत मेरे दिल में पोर्न स्टार्स के लिए है।’
सिंगर ने कहा- ‘पोर्न स्टार खुलेआम अडल्ट फिल्म
इंडस्ट्री में काम करते हैं और कुछ नहीं छिपाते।
लेकिन सोसायटी बंद दरवाजों के पीछे पोर्न एन्जॉय
करती है और सरेआम उस पर कमेंट करती है।’
नेहा का मानना है कि हमारा सिस्टम इतना
नेगेटिव है कि वो किसी फीमेल की बॉडी
पॉजिटिविटी, कॉन्फिडेंस और अपनी सेक्सुअलिटी
को लेकर खुले रहना बर्दाश्त नहीं कर सकता।
सिंगर ने कहा, ‘मैं कुछ अलग करने या
दिखने की कोशिश में नहीं हूं। मुझे अपना
ड्रेसिंग सेंस काफी पसंद है।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here