‘बालिका वधु’ एक्ट्रेस
ने बेटी को दिया जन्म
Entertainment
'बालिका वधु' फेम टीवी एक्ट्रेस
नेहा मर्दा ने कोलकाता में अपने
पहले बेबी का वेलकम किया।
नेहा ने प्री-मैच्योर डिलीवरी के जरिए
प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है और अब
उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
नेहा ने कहा- सौभाग्य से कॉम्पलीकेशंस
नहीं आए और चिंता का समय खत्म हुआ,
मुझे खुशी है कि मुझे एक खूबसूरत बेटी
का आशीर्वाद मिला है।
नेहा की यह प्री-मैच्योर डिलीवरी है,
इसलिए न्यूबोर्न बेबी को नियोनेटल इंटेंसिव
केयर यूनिट (एनआईसीयू) में रखा गया है।
नेहा ने बताया कि वो इस सप्ताह के अंत
तक डिस्चार्ज हो जायेंगी, जबकि बेटी
को 15 दिनों में डिस्चार्ज मिलेगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here