नेहा को डिलीवरी से
पहले सता रहा था डर

Entertainment

‘डोली अरमानों की’ फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा
कुछ समय पहले ही मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने अब
जाकर रिवील किया कि डिलीवरी से पहले उन्हें
किस चीज का खौफ सता रहा था।

 नेहा मर्दा ने बताया कि उन्हें डर था कि
वो अपने बच्चे को दूध नहीं पिला सकेंगी।

एक्ट्रेस ने कहा, 'ये इनसिक्योरिटी हमेशा से थी।
हो सकता है, ऐसा इसलिए हो, क्योंकि मैंने इस
बारे में अपने फ्रेंड सर्कल से बहुत कुछ सुना था।'

नेहा ने बताया, ‘मैंने पहली बार उसे फीड कराया,
बतौर मां ये मेरे लिए एक रिवॉर्डिंग मोमेंट था।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here