पिछले जन्म में
नोरा फतेही थे
ये अंकल!

Entertainment

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है।
इसमें एक शख्स 'ओ साकी-साकी रे' पर ऐसा
डांस करते नजर आ रहा है। जिसकी नोरा फतेही
ने भी उनकी तारीफ की है। 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एवरीथिंग
अबाउट नेपाल नाम के पेज से शेयर किया गया है।
जिसे अभी तक 31 मिलियन से ज्यादा
लोगों ने देख लिया है।

वीडियो को 25 लाख से अधिक लोगों ने
लाइक किया है। इसके कैप्शन में नोरा को टैग
करते हुए लिखा गया है, 'सुपर अंकल।' नोरा ने
कमेंट में इमोजी पोस्ट किए।

एक यूजर ने लिखा है, 'भाई साहब ने मौज
कर दी। सही मायने में जब कुछ करना आता है,
जरूर करना चाहिए। कोई भी टैलेंट आता हो। तो
उस कलाकार को मेरी तरफ से नमस्कार।' 

एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा,
'अंकल पिछले जन्म में नोरा फतेही थे शायद।' 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here