राखी सावंत इन दिनों आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। राखी ने बॉयफ्रेंड आदिल खान से शादी रचाने के लिए अपना नाम भी बदल लिया है।
इस रिश्ते को लव जिहाद का नाम दिए जाने पर राखी नाराज नजर आईं। उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है।
आदिल से रिश्ते को लव जिहाद से जोड़े जाने को लेकर एक पत्रकार के सवाल पर राखी ने कहा, 'पहली बात मुझे पता ही नहीं लव जिहाद क्या होता है।'
राखी आदिल से पूछती हैं कि लव जिहाद क्या होता है? आदिल कहते हैं, 'मुझे नहीं पता।’ फिर राखी कहती हैं कि ‘मुझे सिर्फ लव पता है और हम जात-पात को नहीं मानते हैं।’
‘आदिल ने मुझे कबूल किया है, मैंने इन्हें कुबूल किया है। हमारे बीच में धर्म नहीं हैं। हमने निकाह किया है। ये सच है कि आदिल ने मेरा नाम फातिमा रखा है।’