टप्पू का रोल,
नीतीश का होगा
अपना अंदाज
Entertainment
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को
छोटे पर्दे पर करीब 15 साल हो रहे हैं। अब तक
इस शो में कई रिप्लेसमेंट्स हो चुके हैं।
कुछ महीनों पहले टप्पू का किरदार निभा
रहे राज अनादकट ने भी शो को अलविदा कह
दिया है, जिसके बाद अब एक्टर नीतीश भालूनी
टप्पू के रोल में दिखाई देंगे।
फैंस इस बीच उनकी तुलना पुराने टप्पू
यानी राज से कर रहे हैं।
नीतीश का कहना है कि वो टप्पू के किरदार
को अपने अलग अंदाज में निभाएंगे और उन्हें
यकीन है फैंस उन्हें इस रोल में खूब प्यार देंगे।
एक इंटरव्यू में नीतिश ने कहा कि वो
दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि शो के
व्यूअर्स उन्हें प्यार कर सकें।
एक्टर दिलीप जोशी के साथ काम
करने को लेकर नीतीश का कहना है कि यह
उनके सपने के सच होने जैसा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here