नूतन की पोती प्रनूतन
 हैं बेहद खूबसूरत 

Entertainment

मोहनीश बहल की बेटी और
नूतन की पोती प्रनूतन बहल
अट्रैक्टिव और अपीलिंग हैं। 

एक्टिंग के अलावा प्रनूतन बहल सोशल
 मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
और अपनी फोटोज शेयर करती हैं।

प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में
सलमान खान ने फिल्म ‘नोटबुक’
से लॉन्च किया था। 

प्रनूतन के साथ जहीर इकबाल ने
भी इस फिल्म से डेब्यू किया था
और उनके आपोजिट नजर आए थे।

‘नोटबुक’ के अलावा प्रनूतन बहल
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई
फिल्म ‘हेलमेट’ में भी दिख चुकी हैं।

'हेलमेट' फिल्म में प्रनूनत के साथ
अपारशक्ति खुराना भी मेन रोल में थे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here