सलामन के सेट पर
छोटे कपड़े नहीं
पहन सकतीं लड़कियां

Entertainment

एक्ट्रेस पलक तिवारी ने बताया-
मैं सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' में असिस्टेंट
डायरेक्टर थी। सलमान सर का एक नियम है
कि सेट पर सभी लड़कियां पूरी ड्रेस में रहें।
कपड़े छोटे नहीं होने चाहिए। 

पलक ने बताया, जब उनकी मां
श्वेता तिवारी ने उन्हें फुल ड्रेस पहनकर सेट पर
जाते देखा तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां जा
रही हूं? और कैसे इतने अच्छे से ड्रेसअप हूं?  

मैंने जवाब में कहा- मैं सलमान सर के
सेट पर जा रही हूं। मेरी मां ने कहा- वाह। ये तो
बहुत अच्छा है। उन्होंने मुझसे पूछा कि लड़कियों
के लिए ऐसे रूल क्यों बने हैं?  

पलक ने मां को बताया-सलमान खान
मॉर्डन हीरो हैं लेकिन पुराने ख्यालात के हैं।
वो कहते हैं जो पहनना है पहनो। लेकिन उन्हें
हमेशा ये लगता है कि उनके साथ काम करने
वाली लड़कियां सुरक्षित रहें।  

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here