सलमान से पहली
बार मिली तब
8 साल की थी
Entertainment
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म
'किसी का भाई किसी की जान' से
पलक तिवारी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
पलक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा
किया कि एक्ट्रेस जब पहली बार सलमान खान
से मिली, उस समय उनकी उम्र 8 साल थी।
सलमान से पलक की पहली मुलाकात
तब हुई, जब उनकी मां श्वेता तिवारी
बिग बॉस शो की कंटेस्टेंट थीं।
एक्ट्रेस ने बताया, 'उन्होंने मुझे एक फिल्म
के लिए बुलाया था, लेकिन बात नहीं बनी।
सलमान सर ने कहा, मैं कुछ सीखने के लिए
तैयार हूं तो वो मुझे ‘अंतिम’ में असिस्टेंट
डायरेक्टर बनाकर सेट पर लाएंगे।'
पलक ने मां श्वेता तिवारी के बारे में
बात करते हुए कहा, 'मां के करियर से मुझे बहुत
कुछ सीखने को मिला। उतार-चढ़ाव का स्ट्रेस
मत लो। करियर में ऊंचाइयां हैं, तो लो फेस
को झेलने की हिम्मत भी होनी चाहिए।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here