माधुरी के पति को
जीजा मानते पप्पू सरदार

Entertainment

पप्पू सरदार को माधुरी दीक्षित का
सबसे बड़ा फैन नहीं कहा जाता। खुद माधुरी
उन्हें राखी बांध चुकी हैं।

पप्पू सरदार पिछले 27 साल से 15 मई को
माधुरी का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। 

1999 में जब माधुरी अमेरिका में शादी कर रही थीं,
तो पप्पू सरदार ने जमशेदपुर में बारात निकालकर
200 लोगों को रिसेप्शन की पार्टी दी थी। 

ये जब भी माधुरी की बात करते हैं तो उन्हें
अपनी बहन और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने को
जीजाजी ही बोलते हैं। इनकी दीवानगी पर
अमेरिकी रिसर्चर भी रिसर्च कर चुके हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here