सगाई में एथनिक गाउन
में दिखीं परिणीति

Entertainment

आप सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस
परिणीति चोपड़ा ने 13 मई की शाम को एक
दूसरे को रिंग पहनाकर सगाई कर ली।

सेरेमनी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित
कपूरथला हाउस में हुई। इस खास मौके पर
परिणिती चोपड़ा ने अपनी सगाई के लिए आईवरी
कलर के एथनिक फ्लोर लेंथ गाउन को चुना।

इस ड्रेस को फेमस डिजाइनर
मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। परिणीति
ने जो दुपट्टा कैरी किया था, उस पर भी
हैवी एंब्रायडरी वर्क किया गया था। 

साथ ही एक्ट्रेस ने मैचिंग एक्सेसरीज
के साथ लुक कम्पलीट किया था।

एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ ग्लोसी
मेकअप कैरी किया है। लिप्स के लिए उन्होंने
डार्क आईवरी कलर चूज किया है।

राघव चड्ढा भी आईवरी कलर की अचकन ड्रेस में
दिखाई दिए। राघव चड्ढा की ड्रेस को उनके
अंकल पवन सचदेवा ने डिजाइन किया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here