परिणीति ने फैंस को
लिखा थैंक्यू नोट

Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का रिश्ता
आखिरकार ऑफिशियल हो गया है।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से
एक नोट शेयर किया है, जिसमें वो फैंस
और मीडिया को धन्यवाद दे रही हैं।

परिणीति ने नोट में लिखा, "राघव और
मैं पिछले कुछ हफ्तों में मिले प्यार और
पॉजिटिविटी से बेहद खुश हैं।"

परिणीति ने आगे लिखा "हम दोनों
अलग-अलग दुनिया से आते हैं और हमें ये
जानकर हैरानी होती है कि हमारे मिलने से
हमारी दुनिया भी जुड़ी है।"

एक्ट्रेस ने कहा कि हमने एक बड़ा
परिवार हासिल किया है, जितना हमने कभी
सोचा भी नहीं था, उससे भी बड़ा परिवार।

परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट पर लोग
खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते
हुए लिखा, ‘आप दुनिया का सारा प्यार और
खुशियां डिसर्व करती हैं परिणीति।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here