सेंसर के आदेश पर
पठान में आए बदलाव

Entertainment

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म
‘पठान’ सिनेमा घरों में धूम मचा रही है।

दीपिका की भगवा बिकनी और उसके गाने
के बोल को लेकर खूब हंगामा मचा।

फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत
करने के आरोप लगे और फिल्म को बैन करने
की मांग तेजी से की जाने लगी। 

रिलीज से पहले ‘पठान’ को लेकर बढ़ते
विवादों को देखकर सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म
सर्टिफिकेशन ने फिल्म से कुछ सेंसिटिव
चीजों में बदलाव करने की मांग की,
जिन्हें मेकर्स ने पूरा कर दिया है।

फिल्म से पीएमओ, मिसेज भारतमाता
जैसे करीब दो दर्जन शब्दों को हटाया गया और
गाने में भी बदलाव किए गए। फिल्म के
लगभग 10 सीन पर कैंची चली।

‘बेशरम रंग’ गाने का एक सीन काफी
विवादों में था। ऑरेंज बिकनी में दीपिका ने
शाहरुख के साथ बोल्ड पोज दिए थे।

सेंसर बोर्ड ने उन सीन्स को हटाने
का सुझाव दिया, जिसके बाद मेकर्स ने
सीन को फिल्म से हटा दिया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here