पठान में निकला
आमिर का कनेक्शन
Entertainment
पठान फिल्म में आमिर की बहन निखत
ने अहम किरदार निभाया है, जो 'लगान'
फिल्म को प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान ने
सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की,
जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं।
निखत ने इस फिल्म में छोटा सा कैमियो
किया है। उन्होंने शाहरुख की परवरिश
करने वाली महिला का रोल निभाया है।
निखत एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं।
उन्होंने ‘मिशन मंगल', 'सांड की आंख'
और 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर'
जैसी फिल्मों में काम किया है।
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर ऑडियंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here