'पठान' की कमाई
540 करोड़,
'KGF-2' का तोड़ा रिकॉर्ड 

Entertainment

'पठान' फिल्म को मिली सफलता
के किए शाहरुख खान और पूरी
टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 

शाहरुख ने कहा- ‘पठान’ की रिलीज
के शुरूआती 4 दिनों में ही मैं मुश्किल से
बीते अपने 4 साल भूल गया हूं।

शाहरुख ने बताया कि पिछले 4 साल
में जब वो फिल्में नहीं कर रहे थे तब घर
पर बच्चों के साथ समय बिता रहे थे।

मजाकिया अंदाज में किंग खान ने कहा
कि उनकी फिल्में फ्लॉप होगीं तो फ्यूचर में
वो 'रेड चिलीज ईटरी' रेस्त्रां खोलेंगे। 

शाहरुख ने बताया 'पठान के बायकॉट
को लेकर हमने लोगों को फोन कर रिक्वेस्ट
की कि फिल्म को शांति से रिलीज होने दें।'

5 दिनों में पठान की वर्ल्ड वाइड इनकम
540 करोड़ रुपये है। कमाई के मामले में 'पठान' ने
'बाहुबली 2' और 'KGF-2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

शाहरुख ने कहा कि अगर डायरेक्टर
चाहेंगे तो मैं ‘पठान 2’ भी करूंगा। शाहरुख
ने जॉन अब्राहम को किस भी किया। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here