एक्ट्रेस पायल घोष का
'सुसाइड नोट' 

Entertainment

डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर मीटू का
आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने
इंस्टाग्राम पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया है। 

सुसाइड नोट में लिखा है- 'मैं पायल घोष हूं।
अगर मैं सुसाइड या फिर हार्ट अटैक से मर जाती
हूं तो इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार होंगे।' 

नोट में पायल ने चेतावनी देते हुए
लिखा कि अगर वो मरी तो सबको लेकर
जाएंगी। वो सुशांत सिंह नहीं हैं।

साल 2020 में पायल घोष ने दावा किया था
कि साल 2013 में वो अनुराग कश्यप की ओर
से यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here