दीपिका प्रेग्नेंसी का
नाटक कर रही हैं?
Entertainment
शोएब इब्राहिम जल्द पिता बनने वाले हैं।
उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका की
प्रेग्नेंसी, बेबी किक्स एक्सपीरियंस पर बात की।
शोएब ने बताया, “दीपिका इस फेज को
एंजॉय कर रही हैं और मैं वर्चुअली इसका
लुत्फ उठा रहा हूं। मैं दीपिका को देखता हूं
और खुश हो जाता हूं।”
शोएब ने बातचीत के दौरान,
बेबी किक्स के एक्सपीरियंस के बारे में
बताया कि वो जब भी बेबी बंप पर हाथ
रखते हैं, तब बेबी किक नहीं करता।
एक दिन टीवी देखते हुए शोएब ने
दीपिका के बेबी बंप पर हाथ रखा
हुआ था, उस वक्त उन्हें एहसास हुआ
कि बेबी ने किक किया।
गोद भराई को लेकर शोएब ने कहा,
''हमने गोद भराई के बारे में नहीं सोचा है, मुझे
नहीं लगता कि दीपिका इसके लिए एक्साइटेड हैं,
इसके बारे में दीपिका से पूछना होगा।”
मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर
शोएब ने कहा, “हम फोटोशूट जरूर करवाएंगे।
दीपिका अक्सर मुझे बच्चे के बारे में इंटरनेट
पर कुछ चीजें दिखाती रहती हैं।”
'डैड-टू-बी' शोएब ने खुलासा किया,
“जब मैं स्कैन के लिए जाता हूं, तो एक्साइटेड हो
जाता हूं। मैं इस फीलिंग को बयां नहीं कर सकता,
लेकिन एक अलग सा एहसास होता है।
ट्रोलिंग को लेकर शोएब ने कहा कि
कुछ लोगों को लगता है कि दीपिका
प्रेग्नेंसी का नाटक कर रही हैं। लोग 'कितने
तकिए बदलोगी' जैसे कमेंट करते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here