आशीष की
पहली पत्नी का
छलका दर्द
Entertainment
बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज
एक्टर आशीष विद्यार्थी दूसरी शादी के
कारण चर्चा में हैं।
एक्टर की शादी की खबर के बाद
उनकी पहली पत्नी ने सोशल मीडिया पर
क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में
कोलकाता बेस्ड फैशन डिजाइनर संग शादी
रचाई है। एक्टर की वेडिंग फोटोज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी
राजोशी बरुआ उर्फ पिल्लो ने सोशल मीडिया
पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने किसी
का नाम लिए बगैर पोस्ट में ज्यादा सोचने और
जिंदगी की उलझनों के बारे में बात की।
राजोशी ने लिखा, “सही व्यक्ति आपसे
यह सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या
मायने रखते हैं। वो इंसान ऐसी चीज नहीं करेगा,
जो वो जानता है कि आपको तकलीफ
देती है। इस बात को याद रखना।”
दूसरे पोस्ट में राजोशी ने लिखा,
“शांति और खुशी आपके जीवन को भर दे।
आप बहुत वक्त से मजबूत बनकर खड़े रहे हैं,
अब आपके लिए भेजी गई दुआओं को कबूल करने का समय आ गया है। ये आपका हक है।”
रजोशी भी आशीष विद्यार्थी की तरह
एक्टिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। वो कई सीरियल्स
में फेमस किरदार निभा चुकी हैं। एक्टर होने के
साथ-साथ वो एक अच्छी सिंगर भी हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here