यौन शोषण पर
बात करना आसान नहीं
- पीयूष मिश्रा
Entertainment
फेमस राइटर, एक्टर, गीतकार पीयूष मिश्रा
इन दिनों अपनी किताब को लेकर चर्चा में हैं।
पीयूष मिश्रा ने अपनी किताब
'तुम्हारी औकात क्या?’ में अपनी जिंदगी
और सफर से जुड़े कई किस्से लिखे हैं।
पीयूष ने किताब में बताया कि कैसे उनके
साथ सातवीं क्लास में यौन शोषण हुआ और
कैसे वह इस सदमे से बाहर आए।
इस किताब को पीयूष मिश्रा उनके
पाप-पुण्य का लेखा-जोखा मानते हैं।
राइटर ने बताया कि इस किताब में
ऐसी एक बात है, जिसका उन्होंने इसके
पहले कभी जिक्र नहीं किया।
पीयूष का मानना है कि पुरुषों के
साथ भी मानसिक और शारीरिक शोषण
होता है, जो दर्दनाक होता है।
राइटर ने कहा, ‘बहुत कम लोग हैं जो इस
पर बात कर पाते हैं। मैंने भी बुक नहीं लिखी
होती तो यह बात कभी नहीं कह पाता।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here