7th क्लास में
महिला रिश्तेदार ने किया
यौन उत्पीड़न- पीयूष मिश्रा

Entertainment

एक्टर और सिंगर पीयूष मिश्रा ने
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी
ऑटोबायोग्राफी 'तुम्हारी औकात क्या है
पीयूष मिश्रा' के बारे में बात की।

पीयूष ने बताया कि जब वो 7th क्लास
में थे तो एक महिला रिश्तेदार ने उनका
यौन उत्पीड़न किया था।

पीयूष का कहना है कि करीब 50 साल पहले
हुई इस घटना ने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया था।
वो आज भी इससे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।

एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में यौन
उत्पीड़न के इस किस्से का जिक्र किया है,
लेकिन महिला का नाम और पहचान नहीं बताई है।

पीयूष का मानना है कि शारीरिक
संबंध एक ऐसी चीज है, जहां आपकी
पहली मुलाकात हमेशा अच्छी होनी चाहिए।
वरना ये जिंदगी भर तकलीफ देता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here