प्रभाष का सबसे बड़ा
सपना है मछली पकड़ना

Entertainment

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभाष एक समय में खुद की काबिलियत पर विश्वास नहीं करते थे।

किसे पता था कि वो आगे चलकर
साउथ इंडस्ट्री के पहले स्टार बनेंगे और उनका
स्टेच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा।

आज प्रभास एक फिल्म के लिए करीब
50 से 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

एक इंटरव्यू में जब प्रभाष से पूछा गया कि
उनका सबसे बड़ा सपना क्या है, तो उनका
जवाब था फिशिंग यानी मछली पकड़ना। 

प्रभाष ने बताया कि जब उन्हें तेजी से
भागती फिल्म इंडस्ट्री से फुर्सत मिलेगी तब वो
हैदराबाद के बाहर एक तालाब के पास प्लॉट लेंगे,
जहां वो स्कूल के दोस्तों के साथ फिशिंग करेंगे।

प्रभास का सपना होटल खोलना भी है।
एक्टर ने कई बार फूड के प्रति अपने प्यार को
इंटरव्यू में जाहिर किया है।

एक समय में प्रभास के पास कई
लग्जीरियस ब्रांड एंडोर्समेंट के ऑफर आए,
लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिए। 

बाहुबली स्टार का मानना है कि वो अपने
फैंस को झूठ नहीं बेच सकते और उन ब्रांड्स का
एंडोर्समेंट तो बिल्कुल नहीं करना चाहेंगे जिन्हें
वो खुद इस्तेमाल नहीं करते।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here