महिलाओं की कामयाबी
से इनसिक्योर पुरुष
-प्रियंका
Entertainment
प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू में बताया कि
उनकी जिंदगी में ऐसे कई ऐसे पुरुष हैं जो उनकी
कामयाबी को लेकर अब भी काफी इनसिक्योर हैं
और खुद को छोटा महसूस करते हैं।
प्रियंका ने कहा कि किसी महिला का
सक्सेसफुल करियर और अच्छी कमाई को
अब भी पुरुष अपनाने के लिए रेडी नहीं हैं।
एक्ट्रेस ने कहा- ‘पुरुषों को हमेशा से
घर चलाने, बाहर जाकर पैसे कमाने की छूट
मिली है और उन्हें इस बात का घमंड है कि वो
घर के लीडर हैं क्योंकि वो पैसे कमाते हैं।’
प्रियंका के अनुसार, जब कोई महिला
पैसा कमाने घर से बाहर जाती है तो
पुरुषों को ये बात खटकती है।
एक्ट्रेस ने बताया, ‘पुरुषों का मानना है कि
पैसे कमाना-घर चलाना सिर्फ उनका काम है,
ये उनकी टेरिटरी है। वो मानते हैं कि इस टेरिटरी
में महिलाओं की जगह नहीं है।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here