प्रियंका को मां से
मिली थी धमकी
Entertainment
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘ऐतराज’
में प्रियंका चोपड़ा ने मिसेज सोनिया रॉय का
किरदार निभाया। इस फिल्म में प्रियंका
नेगेटिव किरदार में नजर आईं।
प्रियंका चोपड़ा ने सोनिया रॉय का
किरदार इस कदर अपना लिया कि घर में भी
वो उस किरदार जैसी हरकतें करने लगी थीं।
एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि
शूटिंग से घर लौटकर जब वह खाना खा रही थीं
तो डिनर टेबल पर सोनिया के स्टाइल में
हाथ घुमाते हुए खाने लगी।
प्रियंका की हरकत देखकर उनकी मां
मधु चोपड़ा ने बेटी को धमकाते हुए कहा कि
ये चीजें सेट पर ही छोड़कर आया करो।
प्रियंका ने कहा कि इन चीजों को याद कर के
रियलाइज होता है कि उन्हें जो शोहरत और प्यार
मिला है उसमें बहुत लोगों की मेहनत है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here