अलाया बनेंगी
अगली सुपरस्टार
Entertainment
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों
अपनी वेब सीरीज सिटाडेल के
प्रमोशन को लेकर बिजी हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका से
पूछा गया कि अगली बॉलीवुड स्टार
कौन सी एक्ट्रेसेस होंगी।
जवाब में प्रियंका ने फ्रेडी फेम एक्ट्रेस के
अलाया एफ को इसका दावेदार बताया।
अलाया ही क्यों के सवाल पर
प्रियंका ने कहा कि वो उन्हें बहुत पसंद हैं।
उनकी सोच काफी यूनिक है।
प्रियंका का मानना है कि अलाया
यूनिक हैं और वो सबकी तरह बनने की
कोशिश नहीं करती।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here