अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा,
'ग्रेजुएशन का अंतिम पेपर जिस दिन खत्म हुआ,
कुछ दोस्त साइंस लैब में अल्कोहल से सेलिब्रेट
कर रहे थे। वो एकदम प्योर शराब पी रहे थे,
सिर्फ एक्सपेरिमेंट के लिए।
अमिताभ ने लिखा- ड्रिंकिंग के बाद
दोस्त काफी बीमार हो गए। इस घटना ने
मुझे सबक सिखा दिया था कि शराब पीने
के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं।
बिग बी ने लिखा है, 'जब मैं कोलकाता में नौकरी
करने लगा तो वहां 'सोशल ड्रिकिंग' करने लगा।
दोस्तों के साथ आम बात हो गई। मैं इससे इनकार
नहीं करता कि मैं पीता था। लेकिन इसे
छोड़ना या पीना यह निजी चॉइस है।
अमिताभ ने लिखा- अल्कोहल या स्मोकिंग
छोड़ने का सबसे आसान तरीका यही है कि तुरंत
ही दृढ़ निश्चय कर लो कि छोड़नी है और फिर
छोड़ दो। सिगरेट को अपने होंठों पर ले जाकर
क्रश कर दो। शराब का गिलास तोड़ दो।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here