'पुष्पा-2' फेम अल्लू अर्जुन
की सबसे महंगी फिल्में
Entertainment
पुष्पा-2' फेम स्टार अल्लू अर्जुन
अपना 41वां सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इस मौके पर उन्होंने अपनी नई
फिल्म 'Pushpa: The Rule' का
पोस्टर शेयर किया है।
'DJ' अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म
थी। इस फिल्म की कुल कमाई
115 करोड़ रुपए थी।
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म
'ना पेरू सूर्या' ने 101 करोड़
रुपए थिएटर्स से कमाए।
अल्लू अर्जुन की 'सन ऑफ सत्यामूर्थी'
ने 90 करोड़ रुपए की कमाई की।
अल्लू अर्जुन की 'रेस गुरुम'
ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़
की कमाई की।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here