'बिग बॉस ओटीटी-2'
में दिखेंगे राजीव सेन?

Entertainment

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन
जल्द एक कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो
का हिस्सा बनने वाले हैं।

राजीव सेन ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा
किया कि उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’
के लिए अप्रोच किया गया है।

राजीव शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं,
इसके बारे में उन्होंने अभी तक कुछ
डिसाइड नहीं किया है।

राजीव ने इंटरव्यू में कहा, “हां, शो के लिए
मुझे अप्रोच किया गया है, लेकिन मुझे कई चीजें
हैंडल करनी हैं। मुझे यह देखना है कि क्या मैं
शो को इतना समय दे सकता हूं या नहीं।"

राजीव सेन जल्द ही ‘हसरत’
मूवी में दिखाई देने वाले हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here