आदिल के लिए
पिघला राखी
का दिल
Entertainment
राखी सावंत और आदिल खान का
हाई वोल्टेज ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा।
आदिल को लेकर राखी के तेवर कभी
गर्म तो कभी नर्म हो जाते हैं।
राखी चाहती हैं कि आदिल को जेल से
जमानत मिल जाए। राखी का कहना है कि
रमजान का महीना आने वाला है, और इस पाक
महीने में सबको माफी मिलने का अधिकार है।
राखी ने कहा है कि वो आदिल
को खुद कभी माफ नहीं करेंगी, क्योंकि
उसने उनकी जिंदगी बर्बाद की है।
मीडिया से बातचीत के दौरान राखी
ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वो रमजान
के महीने में रोजा रखने जा रही हैं, साथ ही
उमराह की भी तैयारी कर रही हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here