आदिल ने मेरे
साथ ठीक
नहीं किया-राखी

Entertainment

राखी सावंत इन दिनों अपने
बिगड़ते रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं।
एक्ट्रेस की शिकायत पर आदिल
को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में राखी ने बताया
 कि आदिल ने उन्हें चीट किया है।

राखी ने कहा कि निवेदिता नाम की
लड़की के साथ आदिल रिलेशनशिप में है।

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने फोन पर
दोनों की चैटिंग देख ली थी। आदिल के
बर्थडे पर भी दोनों साथ थे।

राखी ने कहा कि वो अपनी मां के कारण
 खामोश थी, उनके दुनिया से चले जाने के बाद
भी आदिल निवेदिता के घर चला गया।

एक्ट्रेस का मानना है कि आदिल ने उनके
साथ ठीक नहीं किया। राखी अब वकील के
जरिए आदिल से बात करेंगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here