राखी रखेंगी रोजे,
उमराह की ख्वाहिश
Entertainment
राखी सावंत उमराह करना चाहती हैं।
इसके लिए वो जरूरी कागजात भी
तैयार करवा रही हैं।
राखी का कहना है कि वो आने वाले
रमजान में रोजा भी रखना चाहती हैं।
राखी ने कहा कि वो पूरी सच्चाई के साथ
इस्लाम को फॉलो कर रही हैं। वो दिन में
पांच बार नमाज भी पढ़ती हैं।
राखी ने कहा- ‘मैं पूरी सच्चाई के साथ
इस्लाम फॉलो कर रही हूं तो मुझे उमराह करने
जरूर जाना चाहिए, क्योंकि अगर मैं उमराह
करने गई तो मेरा नसीब खुल जाएगा।
राखी पिछली जिंदगी के बारे में
सोच कर रोना नहीं चाहतीं। वो अब पहले
की तरह खुश रहना चाहती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here