सौरव गांगुली की
 बायोपिक पर रणबीर
नहीं करेंगे काम

Entertainment

सोशल मीडिया पर इन दिनों रणबीर
 कपूर और सौरव गांगुली की कुछ
तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों के बाद से ही कयास लगाए
जा रहे हैं कि रणबीर कपूर भारतीय
क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सौरव 
 गांगुली की बायोपिक करने जा रहे हैं।

फाइनली एक्टर ने इस पर अपनी
चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वो पिछले
11 सालों से दिग्गज सिंगर किशोर कुमार
की बायोपिक पर काम कर रहे हैं।

रणबीर ने कहा, 'दादा (सौरव गांगुली)
न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में एक
जीवित लीजेंड हैं। उनकी बायोपिक खास
होगी, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे अब तक ये
फिल्म ऑफर नहीं हुई है।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here