पैपराजी के खिलाफ
लीगल एक्शन लेंगे
रणबीर कपूर

Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल
ही में पैपराजी को उनकी प्राइवेट
फोटो लेने पर जमकर फटकार लगाई।

आलिया जब अपने लिविंग रूम में थी तो
पड़ोस की छत से दो लोग उन्हें शूट कर
रहे थे। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नोट
 लिख इस बात के लिए फटकार लगाई थी।

इस मामले में अब रणबीर कपूर लीगल
एक्शन लेने जा रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज
भी इस बात को लेकर आलिया को सपोर्ट
कर रहे हैं।

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्टर
 ने कहा, 'ये निजता का उल्लंघन है।'

रणबीर ने कहा, 'हम पैपराजी की
 इज्जत करते हैं। मैं जानता हूं कि
ये हमारे कल्चर का हिस्सा हैं।'

रणबीर का मानना है कि सेलिब्रिटीज और
पैपराजी का काम एक दूसरे से चलता है,
लेकिन इस तरह की चीजें आपको परेशान
 करती हैं। जो भी हुआ वह बिल्कुल गलत था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here