बिना न्यूड सीन दिए
 सबसे बोल्ड एक्ट्रेस
बनने वालीं रकेल

Entertainment

60 के दशक में अपनी एक ही फिल्म से
हॉलीवुड में फेमस होने वाली अभिनेत्री जो रकेल
 वेल्च का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है।

रकेल अपने टाइम की सबसे पसंदीदा
 बोल्ड एक्ट्रेस थीं। वो एक्ट्रेस होने के
 साथ-साथ सिंगर भी थीं।

एक्ट्रेस बनने से पहले रकेल वेट्रेस थीं। लॉस
 वेगस के वुमन म्यूजिकल एक्ट में काम
करने से पहले वो कॉकटेल वेट्रेस के तौर
पर काम करती थीं।

रकेल सैन डियागो के केएफएमबी
नाम के टेलीविजन स्टेशन के लिए
 वेदर फोरकास्ट भी करती थीं।

रकेल की लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग
का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि
वो 100 से ज्यादा मैगजीन का चेहरा रहीं।

IMDB की ‘100 सेक्सिएट एक्ट्रेस एवर’
की लिस्ट में रकेल 34वें स्थान पर रही हैं।

रकेल को एक मैगजीन से न्यूड शूट
के लिए ऑफर आया तो उन्होंने
साफ इनकार कर दिया। 

स्टीव  मैक्क्वीन, वॉरेन बीट्टी जैसे दिग्गज
 हॉलीवुड स्टार को डेट करने के
अलावा रकेल ने चार शादियां की थीं।

आखिरी समय तक उन्होंने अपने
 पहले पति जेम्स वेल्च का ही सरनेम
अपने नाम के साथ जोड़े रखा।

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here