श्रीदेवी-मोना ने रवीना
 को किया भावुक 

Entertainment

रवीना टंडन हाल ही में एक इंटरव्यू में
अपनी बेस्ट फ्रेंड्स मोना कपूर और
श्रीदेवी को याद करते हुए भावुक हो गईं।

 रवीना ने खुलासा किया कि उनके लिए
 उस वक्त धर्मसंकट की स्थिति बन गई जब
श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी कपूर,
मोना कपूर को तलाक देने जा रहे थे।

उस समय रवीना ने अपनी दोनों फ्रेंड्स
 के लिए जो संभव हो सका वो किया।

श्रीदेवी और रवीना टंडन ने साल 1994 में
फिल्म ‘लाडला’ में एक साथ काम किया।
इस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई।

रवीना और उनके पति अनिल थड़ानी दोनों ही
 मोना और बोनी को अच्छे से जानते थे और
 दोनों का घर भी आना जाना था।

रवीना ने कहा, ‘मैं उस वक्त मोना और श्रीदेवी दोनों के हालात से वाकिफ थी। लोगों के निजी जीवन और फैसलों पर आप दखलअंदाजी नहीं कर सकते, लेकिन आपको मुश्किल वक्त में उनका साथ देना होता है।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here