काश, पापा मुझे
पद्म श्री पुरस्कार लेते
देख पाते- रवीना टंडन

Entertainment

एक्ट्रेस रवीना टंडन को सिनेमा और
कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री
पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये मोमेंट
रवीना के लिए बहुत इमेशनल था।

रवीना का पूरा परिवार इस खास मौके
पर उनके साथ इवेंट में पहुंचा। 

मीडिया से बातचीत में रवीना ने बताया कि
अवॉर्ड के पल उनके लिए भावुक थे। उनके पिता
फिल्ममेकर रवि टंडन का सपना था कि
बेटी को इस सम्मान से नवाजा जाए।

रवीना ने कहा, 'पापा हमेशा कहते थे
कि जब भी मुझे पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित
किया जाएगा, उनके लिए बहुत प्राउड मोमेंट होगा।
आज मुझे सम्मान मिला, मगर ये देखने लिए
वो आज यहां नहीं हैं।’

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें खुशी है कि आखिरकार
उन्होंने अपने पिता का सपना पूरा किया।

रवीना ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मेरे बच्चों ने
मुझे पद्म श्री सम्मान पाते हुए देखा। मुझे उम्मीद है
कि उन्हें मुझ पर गर्व महसूस हुआ होगा।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here