'मैं दूध से नहाता,
गुलाब के बेड पर सोता था'
- रवि किशन

Entertainment

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद
रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि
डिमांडिंग नेचर की वजह से उनके हाथ से
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्म निकल गई।

इंटरव्यू में रवि ने बताया कि शुरुआती दौर में
वो थोड़े अहंकारी हो गए थे, लेकिन समय के
साथ उन्होंने अपने आप को बदल लिया।

रवि ने कहा, 'मैं जब नया-नया सुपरस्टार
बना था तो उस वक्त थोड़ा पागल हो गया था।
हर जगह से पैसे बरस रहे थे, जहां जा
रहा था लोग फोटो ले रहे थे।'

रवि ने आगे बताया कि वो दूध से नहाते थे और
गुलाब की पंखुड़ियों पर सोते थे। उन्हें लगता था कि
एक्टर के लिए ये सब करना जरूरी है। इस वजह
से कई मेकर्स उनके साथ काम करने से बचते थे।

रवि ने बताया कि ‘बिग बॉस’ से निकलने के बाद
वो बिल्कुल नॉर्मल हो गए थे। उनकी पत्नी प्रीति ने
उन्हें समझाया कि अब समय आ गया है कि उन्हें
अपने आप से बाहर निकलना चाहिए।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here