सलमान जितने बड़े स्टार
नहीं बन पाए- अरबाज खान

Entertainment

अरबाज खान ने एक नया चैट शो लॉन्च
 किया है। उन्होंने इस शो में अपने पिता सलीम
 खान को पहले गेस्ट के रूप में इनवाइट किया। 

अरबाज ने पिता सलीम से पूछा कि सलमान
की तुलना में वो और सोहेल ज्यादा सफल
नहीं हो पाए, इस बारे में जब लोग बात करते
हैं तो उन्हें कैसा लगता है।

अरबाज ने पिता सलीम से बात करते हुए
 कहा, 'सलमान एक अचीवर हैं और दुनिया
के नजरों में काफी बड़े स्टार हैं। हम उनकी
तुलना में उतने सफल नहीं हो पाए। 

सलीम खान ने कहा, 'जब मैं सबकी
 मेहनत देखता हूं तो मुझे लगता है कि
 वो भी कोशिश तो कर ही रहे हैं। 

मैं बहुत आशावादी इंसान हूं, मुझे
 लगता है कि सबके लिए कुछ
न कुछ अच्छा जरूर होगा ही।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here