पुनीत राजकुमार
चलाते थे 26 अनाथाश्रम,
46 फ्री-स्कूल

Entertainment

कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार होते तो
आज वे अपना 49वां जन्मदिन मना रहे होते। 

हार्टअटैक के कारण 29 अक्टूबर 2021 को
पुनीत ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

पुनीत के जाने के गम में सरकार ने
पूरे बेंगलुरु शहर में धारा 144 लगा दी और
शराब की बिक्री दो दिन के लिए रोक दी।

पुनीत के अंतिम दर्शन के लिए
30 लाख लोग जमा हुए और कई
किलोमीटर लंबी लाइन लगी। 

एक्टर के जाने के गम में 10 फैंस की
मृत्यु हो गई। किसी ने सुसाइड किया तो
किसी को सदमे में हार्ट अटैक आया।

पुनीत ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर
फिल्मों में काम करना शुरू किया। वे 10 साल
के थे जब उन्हें ‘Bettada Hoovu’ के लिए
नेशनल अवॉर्ड मिला।

दरियादिली के लिए जाने जाने वाले पुनीत
समाजसेवा के लिए 26 अनाथ आश्रम और
गरीब बच्चों के लिए 46 फ्री स्कूल चलाते थे। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here