'क्या लगा मैं वापस
नहीं आऊंगी'
-रिया चक्रवर्ती'

Entertainment

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के
बाद रिया चक्रवर्ती पहली बार टीवी शो से
इंडस्ट्री में कमबैक करने वाली हैं। 

रिया बतौर वीजे इंडस्ट्री में वापसी
कर रही हैं। वह भी 'गैंग लीडर' बनकर।

वह MTV के फेमस शो 'रोडीज' के
19वें सीजन में गैंग लीडर के तौर पर दिखेंगी।
जिसका प्रोमो रिलीज हुआ है।

रिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर
'रोडीज कर्म या कांड' का प्रोमो शेयर किया है,
जिसमें वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं।

वीडियो में रिया बोलती नजर आ रही हैं,
"आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी,
डर जाऊंगी...डरने की बारी किसी और की है।
मिलते हैं ऑडिशन पर।"

सुशांत सिंह की मौत मामले में
रिया चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ा था।
अब वह टीवी शो से वापसी कर रही हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here