ऋषि कपूर की
सिगरेट पीने पर
हुई थी पिटाई

Entertainment

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपूर
खानदान में जन्मे ऋषि कपूर को बॉलीवुड में
जगह बनाने में कोई खास मुश्किल नहीं हुई। 

अपने 50 साल के फिल्मी करियर में
ऋषि कपूर ने तकरीबन 121 फिल्मों में काम किया।
इनकी छवि रोमांटिक हीरो की रही।

यही वजह है कि 1973 से 2000 के
बीच ऋषि ने 92 रोमांटिक फिल्मों में काम
किया जिनमें से 36 फिल्में सुपरहिट रहीं।

2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
उनकी जिंदगी के कई अनसुने किस्से हैं जो उन्होंने
अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लमखुल्ला’ में लिखे। 

महज 3 साल की उम्र में ऋषि कपूर ने अपने
पिता की फिल्म 'श्री 420' की शूटिंग की थी। 'प्यार
हुआ इकरार हुआ' गाने में ऋषि को बारिश में भीगते
हुए सड़क पार करते हुए दिखाया गया था।

ऋषि भीगते ही रोने लगते। ऐसे में फिल्म की
हीरोइन नरगिस उन्हें कैडबरी चॉकलेट का लालच
देकर उनसे शॉट पूरा करवातीं।

1970 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरा नाम जोकर'
से ऋषि फिल्मों में आ चुके थे और उन्हें सिगरेट
की लत लग चुकी थी। 

एक दिन ऋषि कपूर ने राज कपूर के मेकअप मैन
के साथ सिगरेट के 3-4 कश मार लिए। उतने में ही
राज कपूर पहुंच गए और ऋषि रंगे हाथ पकड़े गए।
पिता ने गुस्से में उनकी पिटाई कर दी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here