लव रंजन के साथ
काम करने पर पापा
खुश थे- रणबीर कपूर

Entertainment

एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में एक
इंटरव्यू में बताया कि 'प्यार का पंचनामा 2'
देखने के बाद ही उन्होंने लव के साथ
काम करने का फैसला किया था।

उन्होंने खुद लव रंजन को मैसेज किया
और उनके साथ कोलैब करने की इच्छा जताई।

रणबीर ने इंटरव्यू में डायरेक्टर लव रंजन
की क्वॉलिटीज के बारे में बात की। एक्टर
का मानना है कि लव में वो क्वॉलिटीज हैं,
जो संजय लीला भंसाली में हैं।

एक्टर ने कहा, ' जब पापा को पता चला
कि मैं लव के साथ काम करने वाला हूं
तो वो बहुत खुश हुए।'

इंटरव्यू का मानना है कि लाइफ में
रिस्क लेते रहना चाहिए। जिंदगी में
फेलियर भी काफी अहम हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here