तुम तो सारा दिन
मुझसे ही
लड़ती रहती हो

Entertainment

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और
जेनेलिया डिसूजा ने बीते 3 फरवरी को अपनी
शादी की 11वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।

इस खास मौके पर रितेश ने सोशल
मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा 'हैप्पी
11th एनिवर्सरी बाइको।'

जेनेलिया ने भी मजेदार तरीके से पति को
विश करते हुए वीडियो शेयर किया।

फनी वीडियो में जेनेलिया पति से कह रही हैं,
'मैं तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं।'

इसके जवाब में रितेश ने कहा, 'तुम तो सारा
दिन मुझसे ही लड़ती रहती हो।' इस पर एक्ट्रेस
ने कहा, 'हां तो, तुम ही तो मेरी दुनिया हो।' 

सोशल मीडिया पर दोनों के कई ऐसे वीडियोज है,
जो फैंस को बेहद पसंद आते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here