बड़े घराने से जुड़ने वाले
बॉलीवुड के जमाई राजा
Entertainment
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो अपनी
अलग पहचान बना पाने में तो नाकाम रहे,
लेकिन जैसे ही वह फिल्म इंडस्ट्री के बड़े घरानों
के जमाई राजा बने, उनकी किस्मत चमक गई।
राजनेता अनिल शर्मा के बेटे और
दिल्ली के बिजनेसमैन आयुष शर्मा ने सलमान
की बहन अर्पिता खान से शादी की। रुतबे में
आज वह बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं।
फिल्म ‘रंग दे बसंती’ फेम कुणाल ने
अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन
से शादी की। नैना बच्चन के परिवार से
जुड़कर बॉलीवुड में कुणाल कपूर को
एक नया रुतबा मिला।
कई फिल्में करने के बाद भी कुणाल खेमू
का करियर ग्राफ गिरता चला गया,
लेकिन सोहा अली खान से अफेयर और
फिर शादी करने के बाद उनकी किस्मत
का सितारा चमक उठा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here