ऑस्कर में RRR
टीम को नहीं मिली थी
फ्री एंट्री
Entertainment
95वें ऑस्कर अवॉर्ड में RRR के
नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और
कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली।
मीडिया रिपोर्स्ट्स के मुताबिक अवॉर्ड सेरेमनी
में निर्देशक राजामौली, रामचरण और जूनियर
NTR को फ्री एंटी नहीं मिली थी।
ऑस्कर अवॉर्ड को देखने के लिए
राजामौली और RRR की टीम को प्रति व्यक्ति
25 हजार डॉलर यानी 20.6 लाख रुपए का
भुगतान टिकट खरीदने के लिए करना पड़ा।
सेरेमनी में सिर्फ गीतकार चंद्र बोस
और संगीतकार एमएम कीरावनी और
उनकी पत्नियों को ही फ्री एंट्री दी गई थी,
क्योंकि वो नॉमिनेट हुए थे।
इवेंट के दौरान RRR के डायरेक्टर
एस.एस राजामौली को उनके परिवार सहित
सबसे पीछे वाली सीट दी गई थी। इस पर
फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी
नाराजगी भी जाहिर की थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here