'दबंग 3' एक्ट्रेस सई का
ग्लैमरस अवतार 

Entertainment

सई मांजरेकर का ब्लैक शिमरी गाउन
पार्टी के लिए है परफेक्ट। टाई-अप फुटवियर
और हाई बन लुक की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। 

एक्टर, डायरेक्टर महेश मांजरेकर
की बेटी सई मांजरेकर सोशल मीडिया
पर काफी एक्टिव रहती हैं। 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने
फोटो शूट की तस्वीर शेयर की और
कैप्शन में लिखा- 'स्क्रीन टाइम।'  

ऑरेंज बीच वियर और स्मार्ट सन
ग्लासेस में सई का 'मिस सन शाइन लुक'
है समर स्पेशल। 

इंक ब्लू पैंट सूट में सई का बॉसी लुक
स्मार्ट फॉर्मल वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है।  

सई ने 2019 में सलमान खान की
एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'दबंग 3' से हिंदी
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here