सलमान खान से बोली
फैन- मुझसे शादी कर लो
Entertainment
सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों
अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'
को लेकर सुर्खियों में हैं।
दुबई में एक इवेंट के दौरान एक
फैन ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया, जिसका
वीडियो वायरल हो रहा है।
हजारों लोगों के सामने उनकी
फीमेल फैन चिल्लाते हुए बोली, 'सलमान,
मुझसे शादी कर लो।'
सलमान ने जवाब दिया, 'अभी करा दूं
इनके साथ।' तभी एक महिला चिल्लाई,
'शादी नहीं करनी, सलमान। शादी नहीं करनी।'
फिल्म 'किसी का भाई किसी की
जान' 4 दिनों में 100 करोड़ का
आंकड़ा पार कर चुकी है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here