राइफल का हमला
झेल सकती है
सलमान खान की नई कार
Entertainment
सलमान खान को लगातार धमकियां
मिल रही हैं। अपनी सिक्योरिटी को देखते
हुए उन्होंने दुबई से एक नई कार इम्पोर्ट
कराई है जो बुलेट प्रूफ है।
निसान की यह गाड़ी करीब 1 करोड़
रुपए की है। इसके कांच 41 मिमी मोटे हैं।
कार के टायर ऐसे है कि अगर पंचर हो जाएं,
तब भी कई किलोमीटर चल सकते हैं।
सलमान का जन्मदिन 27 दिसंबर को
आता है। इस नंबर से उनका खास लगाव है।
उनकी नई गाड़ी का नंबर भी 2727 है।
सलमान को एसयूवी गाड़ियों का शौक है।
उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में रेंज रोवर वॉग,
मर्सिडीज AMG GLE 63s, ऑडी A8L, टोयोटा
लैंड क्रूजर और निसान पेट्रोल शामिल है।
वह इलेक्ट्रिक साइकिलों के भी शौकीन हैं।
उन्होंने अपने ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' की जुलाई 2017
में इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here