हम पांच नहीं छोड़ेंगे
अपनी जगह-सलमान
Entertainment
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने
हाल ही में एक इंटरव्यू में ओटीटी प्लेटफॉर्म
के लिए सेंसरशिप होने की बात कही।
सलमान का मानना है अगर स्टोरी
अच्छी है तो कंटेंट हमेशा चलता है।
कंटेट में न्यूडिटी और गाली-गलोच
का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है।
एक्टर ने कहा, ‘ऐसे कंटेट टीनएजर्स
भी देखते हैं इसलिए रिलीज होने से
पहले इन्हें चेक करना जरूरी है।’
इंटरव्यू में सलमान ने नए एक्टर्स के
बारे में कहा कि वे सभी कड़ी मेहनत कर
रहे हैं और अपने गोल पर फोकस कर रहे हैं।
सलमान ने कहा, 'हम पांच यानी
अजय, अक्षय, आमिर, शाहरुख और
मैं अपनी जगह छोड़ने वाले नहीं हैं,
हम इनको थका देंगे।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here