सलमान खान
पिता बनना चाहते हैं 

Entertainment

सलमान खान पिता बनना चाहते हैं,
मगर भारत का सरोगेसी कानून उन्हें
इसकी इजाजत नहीं दे रहा है।

सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा-
बहू का प्लान नहीं, मगर बच्चे का इरादा था।
अब देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।

भाई जान ने फिल्मकार करण जौहर के दो
बच्चों के पिता बनने पर बात की। उन्होंने कहा-
मैं भी वही कोशिश कर रहा था, लेकिन अब
कानून में शायद बदलाव हो रहा है। 

सलमान खान ने कहा, मुझे बच्चों का
बड़ा शौक है। उनसे बहुत प्यार है, लेकिन बच्चे
जब आते हैं तो मां भी आती है। मां उनके
लिए बहुत अच्छी होती है।

वैसे तो हमारे घर में मां ही मां हैं।
हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है। वो सब
बच्चे का ख्याल रख लेंगे। लेकिन मेरे बच्चे
की असली मां भी मेरी पत्नी होगी।

सलमान ने कहा- मेरे ऊपर बहुत प्रेशर आ रहा है।
अब तो मेरे माता-पिता भी बोलने लगे हैं। 

सलमान बोले-57 साल का हो गया हूं,
अब तो ये है कि जो भी हो सिर्फ एक हो और
आखिरी होनी चाहिए। जो बीवी बने।
ऊपर वाला चाहेगा तभी ऐसा होगा। 

पहले कभी मैंने हां किया तो दूसरे ने
न किया। कभी इसका उल्टा भी हुआ। लेकिन
अब दोनों साइड से न आ रहा है। जब हां हो
जाएगी, तब शादी भी हो जाएगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here