पिछला कुछ भी
भूलना नहीं चाहती
-सामंथा

Entertainment

सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में अपने एक
इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म 'शांकुतलम'
के बारे में मीडिया से बात की है।

फिल्म में राजा दुष्यंत का करैक्टर कुछ
समय के लिए शकुंतला को भूल जाता है। 

इवेंट के दौरान सामंथा से पूछा गया कि
फिल्म की कहानी की तरह अगर आपको
अपनी जिंदगी से कुछ भूलना हो तो आप
किस चीज को भुला देना चाहेंगी। 

सामंथा ने बताया कि उन्होंने अपनी
जिंदगी से काफी कुछ सीखा है और ऐसा
कुछ नहीं है, जो वो बदलना चाहती हैं।

एक्ट्रेस ने अपने एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य से
डाइवोर्स और अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल
दौर से गुजरने के बारे में खुलकर बात की थी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here